Honda Shine Most Selling Bike Review: 125 सीसी की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल में से एक है इसको भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इस मोटरसाइकिल में बहुत ही आसानी से टॉप स्पीड 102 किलोमीटर की पा सकते हैं और 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और साथ में 18 इंच के बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं और साथ में ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं। इस बाइक के खरीदने से पहले इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Honda Shine का पावर और परफॉर्मेंस
123.94cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 10.59 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 11 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और टॉप स्पीड इस मोटरसाइकिल की 102 किलोमीटर की है और साथ में 55 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर देता है 1 लीटर पेट्रोल में और पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर के इंजन इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है और साथ में 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है जो 4 एंपियर करंट जनरेट करता है।
Honda Shine का ब्रेक और व्हील
CBS टेक्नोलॉजी का ब्रेक दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक ड्रम 130 मिली मीटर का है और रियल ब्रेक ड्रम 130 मिली मीटर का दिया गया है और 18 इंच के एलॉय व्हील बड़े से दिए गए हैं फ्रंट में और रियल में भी 18 रइंच के एलॉय व्हील बड़े से दिए गए हैं जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं और ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं।
Honda Shine का सस्पेंशन और डाइमेंशन
फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक का है, और रियर सस्पेंशन हाइड्रोलिक का दिया गया है और साथ में मोटरसाइकिल का वजन 113 किलोग्राम है और सीट हाइट 791 मिलीमीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm दिया गया है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 का प्रॉब्लम 5 लीटर की दी गई है जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.3 लीटर का रहता है। ओवरऑल लेंथ 2046 मिली मीटर का दिया गया है और व्हीलबेस 1250 मिनी का दिया गया है और ओवरऑल हाइट 11 16mm का दिया गया है।
Honda Shine का वारंटी और डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल की वारंटी 3 साल की स्टैंडर्ड दी गई है जिसमें वारंटी पीरियड में 42000 किलोमीटर तक बाइक को चला सकते हैं और डिजिटल फीचर में सभी प्रकार के फीचर एनालॉग दिए गए हैं जैसे कि इंस्ट्रूमेंट प्लास्टर एनालॉग दिया गया है और ऑडोमीटर एनालॉग दिया गया है और स्पीडोमीटर भी एनालॉग दिया गया है और फ्यूल गेज भी एनालॉग दिया गया है और स्टैंड अलार्म दिया गया है और साथ में किक और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का दिया गया है जो देखने में ठीक-ठाक लगता है और ब्रेक और टेल लाइट भी हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और रिटर्न सिग्नल भी हाइलोजन बल्ब का दिया गया है इस मोटरसाइकिल के ऑन रोड कीमत ₹100000 है।
Read More: