Honda Dio Scooter Review: होंडा का 110 सीसी का है या स्कूटर बहुत ही ज्यादा फेमस है क्योंकि इसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत तरीके से किया गया है और यह 1 लीटर पेट्रोल में 48 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर देता है और साथ में स्कूटर में सभी प्रकार के फीचर बहुत ही अच्छे दिए गए हैं खाफ्ट और पर फ्रंट व्हील 12 इंच का दिया गया है जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर लेते हैं।

Honda Dio का पावर और परफॉर्मेंस
109.51cc का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम पावर 7.75 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 8000 तक पहुंचता है और अधिकतम टॉर्क 9.03 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 5250 तक पहुंच जाता है। 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 48 किलोमीटर तक का माइलेज और साथ में टॉप स्पीड 90 किलोमीटर की है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर के इंजन इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए फैन कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है। 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है जो 3 एंपियर करंट जनरेट करता है।
Honda Dio का ब्रेक और व्हील
cBS टेक्नोलॉजी का ब्रेक दिया गया है जिसका फ्रंट ब्रेक ड्रम 130 मिली मीटर का है और रियल ब्रेक ड्रम भी 130 मिली मीटर का है और 12 इंच का स्टील व्हील फ्रंट में और 10 इंच का स्टील व्हील रिपेयर में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छे प्रदान किए गए हैं।
Honda Dio का सस्पेंशन और डाइमेंशन
टेलिस्कोप का फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है और रियल सस्पेंशन में यूनिट स्विंग का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करता है और इस स्कूटर का वजन 103 किलोग्राम है और सीट हाइट 765 मिली मीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिली मीटर दिया गया है और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है जिसमें रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.3 लीटर की दी गई है और ओवरऑल लेंथ 1808 मिलीमीटर दिया गया है और व्हीलबेस 1260 मिनी दिया गया है।
Honda Dio का डिजिटल फीचर और वारंटी और कीमत
3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें 36000 किलोमीटर तक चला सकते हैं और डिजिटल फीचर के रूप में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर दिए गए हैं जैसे कि स्पीडोमीटर बहुत ही अच्छा दिखने वाला डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर भी डिजिटल दिया गया है और फ्यूल गेज भी डिजिटल दिया गया है और एक किलोमीटर डिजिटल दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और बैट्री इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और हाइलोजन बल्ब का ब्रेक और टेल लाइट दिया गया है और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब को दिया गया है और इसी स्कूटर की ऑन रोड कीमत ₹100000 है
Read More: