Hero Passion Plus Details Review: हीरो कंपनी के द्वारा निकाली गई यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और इसको मार्केट में बहुत ही ज्यादा खरीदा जाता क्योंकि 100 सीसी के अंदर का इंजन आता है जो लगभग 60 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से प्रदान कर देता है और इस मोटरसाइकिल में आपको सभी प्रकार के फीचर भी देखने को मिलते हैं इस मोटरसाइकिल को खरीदने पहले इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Hero Passion Plus का पावर और परफॉर्मेंस
97.2cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम टॉर्क 8.05 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर अधिकतम 6000 तक पहुंचता है। 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 60 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर की है और चार स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
Hero Passion Plus का ब्रेक और व्हील
फ्रंट ब्रेक में ड्रम दिया गया है 130 मिली मीटर का और रियल ब्रेक में ड्रम दिया गया है 130 मिली मीटर का और 18 इंच फ्रंट के बहुत ही बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं और 18 इंच के रेयर एलॉय व्हील भी दिए गए हैं और ट्यूलिप टायर प्रदान किए गए हैं।
Hero Passion Plus डाइमेंशन
मोटरसाइकिल का वजन 115 किलोग्राम है और सीट हाइट 790 mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिली मीटर दिया गया है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की दी गई है और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.8 लीटर की दी गई है और ओवरऑल लेंथ 1982 मिलीमीटर का दिया गया है और 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी प्रदान की गई है और 70000 किलोमीटर तक इस बाइक को चला सकते हैं।
Hero Passion Plus का डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में सेमी डिजिटल का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और स्पीडोमीटर एनालॉग दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है और फ्यूल गेट डिजिटल दिया गया है और ट्रिमीटर डिजिटल दिया गया है और स्टैंड अलार्म दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और सभी रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब को दिया गया है और ब्रेकअप डिलाइट हाइलोजन बल्ब दिया गया है और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और मोटरसाइकिल को ऑन रोड कीमत 1 लख रुपए है,
Read More: