Bajaj Dominar 250 cc Powerful Bike Review: 250 सीसी की एक बजनी और खूबसूरत दिखने वाली मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए सबसे अच्छी चॉइस हो सकती है क्योंकि इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर की है जिसमें सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है और जो बहुत ही ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है और साथ में 17 इंच के बहुत बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं और साथ में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर दिए गए हैं या मोटरसाइकिल देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है इसको खरीदने से पहले इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।

Bajaj Dominar 250 का दमदार पावर और दमदार परफॉर्मेंस
248.8 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 29.63 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 23.5 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 150 से 160 किलोमीटर तक की है और साथ में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 32 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर के इंजन दिया गया है और इंजन को ठंडा करने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है और 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है जो 8 एंपियर करंट जनरेट करती है।
Bajaj Dominar 250 का ब्रेक और व्हील
डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 300 मिली मीटर का है और रियल ब्रेक डिस्क 230 मिली मीटर का है और फ्रंट में दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और रियल में एक पिस्टन का इस्तेमाल किया गया है और 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 17 इंच का एलॉय व्हील रियल में दिया गया है और रियल टायर 130/70 का दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Bajaj Dominar 250 का सस्पेंशन और डाइमेंशन
मोटरसाइकिल का फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक का दिया गया है और रियर सस्पेंशन मे multi स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक का है। मोटरसाइकिल का वजन 180 किलोग्राम है और सीट हाइट 800 मिलीमीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिली मीटर दिया गया है और 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.6 लीटर का दिया गया है और ओवरऑल लेंथ 2156 मिली मीटर का दिया गया है और मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1453 मिली मीटर का दिया गया है और मोटरसाइकिल का हाइट है 1112 मिनी दिया गया है।
Bajaj Dominar 250 का डिजिटल फीचर और वारंटी
5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें 75000 किलोमीटर तक की वारंटी है। डिजिटल फीचर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेट डिजिटल और ट्रिप मीटर डिजिटल प्रदान किए गए हैं और तैमोमीटर डिजिटल प्रदान किए गए हैं और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हजार आडवाणी ग्लाइड इंडिकेटर दिया गया है जो ऑफ फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और क्लॉक दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का बहुत ही अच्छी क्वालिटी का प्रदान किया गया है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी। बल्ब का और रिटर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है और पिलोक्राफ्ट रेल दिया गया है और मोटरसाइकिल की ओर नॉट कीमत 2.30 लाख है।
Read More: