Realme 14 Pro Lite Quick Update: रियलमी के द्वारा 5 मार्च को ऑफिशियल तौर पर इस फोन को अनाउंस कर दिया है यह फोन बहुत जल्दी भारत में लॉन्च हो जाएगा। यह बजट सेगमेंट से ज्यादा महंगा फोन होने वाला है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही अच्छे फीचर देखने को मिल जाएंगे इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त करेंगे।

Realme 14 Pro Lite का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 दिया गया है जिसमें कुछ नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।
कस्टम यूआई में रियलमी यूआई 5.0 दिया गया है।
Chipset में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 है। जो बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त करने में मदद करेगा।
सीपीयू में ऑक्टा कोर 2.40Ghz और 1.95Ghz है।
जीपीयू में एड्रीनो 710 है।
Realme 14 Pro Lite का डिस्प्ले और प्रदर्शन
161.373.98.2mm बॉडी डाइमेंशन दिया गया है।
स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है।
ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट है जिसमें ip65 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
120Hz का रिफ्रेश रेट है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा प्राप्त करने में मदद करता है।
अमोलेड का पैनल इस्तेमाल किया गया है, 6.7 इंच का डिस्प्ले है।
2000 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस है।
90.6% का स्क्रीन से बॉडी रेशों है।
1080*2412 पिक्सल का रेजोल्यूशन है।
395ppi का पिक्सल डेंसिटी है।
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन है।
Realme 14 Pro Lite का कैमरा
मुख्य कैमरा डुएल सेटअप के साथ है। 50MP का पहला और 8MP का दूसरा कैमरा है।
एलईडी फ्लैश और एचडीआर और पैनोरमा फीचर है।
वीडियो 4K और फुल एचडी का सपोर्टहै।
फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का वीडियो रिकॉर्डिंग 4K और फुल एचडी का।
Realme 14 Pro Lite का बैटरी और कीमत और फिंगरप्रिंट
5200mah का बैटरी दिया गया है जिसमें फास्ट चार्जर 45 वाट का।
27 मिनट में 50 परसेंट चार्ज कर देता है।
24 हजार स्मार्टफोन की कीमत है जो की फीचर के हिसाब से ठीक है और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट दिया गया है।