Royal Enfield meteor 350 Superbike Review: इस मोटरसाइकिल का डिजाइन बिल्कुल पर्फेक्ट तरीके से किया गया है क्योंकि इसमें कलर कॉन्बिनेशन बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए गए हैं जिसकी वजह से मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा खास हो जाती है अगर यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में पहले थोड़ी बहुत जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Royal Enfield meteor 350 का डिजाइन
Royal Enfield meteor 350 का डिजाइन तो बहुत ही मस्त तरीके से किया गया है क्योंकि इसमें डुअल टोन कलर का इस्तेमाल किया गया है जो मोटरसाइकिल को बहुत ज्यादा खास बना देता है और 350 सीसी इंजन लगाया गया है जिसकी वजह से मोटरसाइकिल बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करती है और भी जानकारी मोटरसाइकिल के बारे में प्राप्त करेंगे।
Royal Enfield meteor 350 का पावर और परफॉर्मेंस
349 सीसी का इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 19 के जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 27 से जनरेट करता है और सिंगल सिलेंडर के इंजन इस्तेमाल किया गया है। इस मोटरसाइकिल में इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम और तेल कूलिंग सिस्टम दोनों लगाया गया है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर की है और 5 की स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Royal Enfield meteor 350 का माइलेज
350 सीसी का इंजन तो केवल नाम का दिया गया है क्योंकि यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा माइलेज देती है जो इस मोटरसाइकिल को खास बना देता है क्योंकि 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 3 लीटर का दिया गया है और मोटरसाइकिल में 1 लीटर पेट्रोल में 32 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान होता है इस तरह से पूरा पेट्रोल टैंक फुल करवा लेंगे तो 489 किलोमीटर तक बहुत ही आसानी से जा सकते हैं।
Royal Enfield meteor 350 के डिजिटल फीचर और ब्रेक और कीमत
डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क दिया गया है और रियल ब्रेक डिस्क दिया गया है और 19 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 17 इंच का एलॉय व्हील रियल में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेमी डिजिटल का दिया गया है और स्पीडोमीटर एनालॉग और ऑडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेट डिजिटल लॉटरी मीटर डिजिटल और हेडलाइट एलईडी बल्ब का और इलेक्ट्रॉनिक स्टार दिया गया है और मोटरसाइकिल के वजन 194 किलोग्राम है और 3 साल का स्टैंडर्ड वारंटी दिया गया जिसमें 30000 किलोमीटर मोटरसाइकिल को चला सकते हैं और इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 2.50 लाख है।
Read More:
- Bajaj Pulser 150 Most Famous Classic Bike Review: कम कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 150 सीसी की बाइक
- Bajaj Dominar 250 cc Powerful Bike Review: दमदार इंजन और खूबसूरत दिखने वाली मोटरसाइकिल का डिटेल्स रिव्यू
- Honda Dio Scooter Review: 1 लाख में सबसे अच्छा फीचर वाला स्कूटर
- Hero Destini Price Features Engine Price: खूबसूरत डिजाइन और एक्टिव से ज्यादा फीचर जानिए खासियत और कीमत